बेरोजगार अध्यापकों ने किया ‘अर्थी-फूंक‘ प्रदर्शन

बठिंडा, 31 दिसंबर (वार्ता ) बेरोजगार अध्यापकों ने आज पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी।
पिछले चार महीनों से संघर्ष कर रहे टैट पास बेरोजगार ईटीटी और बीएड अध्यापकों की यूनियन ने किसान, मजदूर, युवाओ, छात्रों और कर्मचारियों के संगठनों के साथ मिलकर यहां बस स्टैंड चौक पर अर्थी-फूंक प्रदर्शन किया। इस दौरान बेरोजगार अध्यापकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के पुतले भी फूंके।
बेरोजगार अध्यापकों ने ऐलान किया कि यदि शिक्षा मंत्री विजयइन्दर सिंगला के वायदे मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह तक पंजाब भर में खाली पड़े रिक्त पदों के लिए इश्तिहार जारी नहीं होता तो 12 जनवरी को संगरूर में शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।