दिल्ली की अनाज मंडी के बाद नरेला की फैक्ट्री में लगी भयानक आग, रेस्क्यू जारी


नयी दिल्ली। दिल्ली के नरेला इलाके स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार तड़के आग लग गई। दमकल विभाग ने बताया कि सुबह चार बजकर 22 मिनट पर उन्हें आग लगने की जानकारी मिली और दमकल की 22 गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।




इससे पहले रविवार रात को दिल्ली के किराड़ी में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, गोदाम तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर था।