घास के गोदाम में लगी भीषण आग

राजकोट, 31 दिसंबर (वार्ता) गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को एक घास के गोदाम में भीषण आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों के मुताबिक रामनाथ परा इलाके में पांजरापोल के घास के गोदाम में किसी कारण से आज तड़के अचानक भीषण आग लग गयी, जिसकी सूचना 0441 बजे मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और रिपोर्ट मिलने तक दमकल कर्मी कड़ी मशक्क्त से आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। आग पर काबू पाने में अभी तीन से चार घंटे और लग सकते हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।