इस वर्ष पेट्रोल 6.30 रुपए, डीजल 5.10 रुपये हुआ महंगा

नयी दिल्ली 31 दिसंबर (वार्ता) किसी वस्तु की कीमत में धीरे धीरे बढ़ोतरी होती है तो वह जल्द नजर नहीं आती लेकिन उसका असर तो होता ही है, कुछ ऐसा ही पेट्रोल और डीजल के मामले में वर्ष 2019 में हुआ है और इन दोनों ईंधनों की कीमतों में क्रमश: 6.30 रुपये और 5.10 रुपये प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी हुई।
पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकार तय करती थीं और दोनों ईंधनों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी हो जाये तो यह चुनावी मुद्दा बन जाती थी, किंतु चंद साल पहले दोनों ही ईंधन प्रशासनिक मूल्य के दायरे से बाहर हो गए और अब इनके दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोजाना तय होते हैं।
साल के आखिरी दिन पेट्रोल की कीमत दिल्ली में दस पैसे बढ़कर इस वर्ष के अधिकतम भाव 75.14 रुपये पर पहुंच गई। डीजल भी 68 रुपये प्रति लीटर के करीब 67.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली में पेट्रोल का न्यूनतम भाव इस वर्ष के शुरुआती तीन दिनों में 68.65 रुपये प्रति लीटर रहा था। डीजल के दाम छह जनवरी को वर्ष के न्यूनतम स्तर 62.16 रुपये प्रति लीटर रहे थे।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन के दाम क्रमश 80.79 रुपये पर 71.31 रुपये प्रति लीटर हैं। देश के दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता में पेट्रोल 77.79 और चेन्नई में 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश 70.38 रुपये और 7।.86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
देश के चार बड़े महानगरों में दोनों ईंधन की 31 दिसंबर 18 और 31 दिसंबर 19 की कीमतें इस प्रकार है:--
पेट्रोल-----31.12.18-----------31.12.19
दिल्ली------68.84 ...................75.14
कोलकाता---70.96....................77.79
मुंबई-------74.47....................80.79
चेन्नई------71.41 ....................78.13
डीजल....
दिल्ली------62.86....................67.96
कोलकाता---64.61....................70.38
मुंबई-------65.76....................71.31
चेन्नई------66.35....................71..87