करंट से युवती की मौत

मथुरा। थाना छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव ओहता में प्रेस में करंट आने से एक युवती की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव की रहने वाली बीना सुबह घर में कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। तभी अचानक करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि युवती की मौत हो गई। युवती की हुई मोत  से परिवार व गांव में कोहराम छाया हुआ है।