मास्‍टर एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में महिला खिलाडि़यों ने जीते 10 स्‍वर्ण पदक

भोपाल, 31 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी एवं छिंदवाड़ा जिले में आयोजित हुई मास्‍टर एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में विशेष सशस्‍त्र बल की 23 वीं वाहिनी की महिला खिलाडि़यों ने 10 स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किए।
पुलिस मुख्यालय की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों हुई मास्‍टर एथलेटिक्‍स प्रतियोगिता में 23 वीं वाहिनी की खिला‍ड़ी उप निरीक्षक श्रीमती राशिदा जहाँ ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व लंबी कूद में स्‍वर्ण पदक जीते।
इसी तरह उप निरीक्षक श्रीमती शैली थामस ने ट्रिपल जम्‍प व 400 मीटर दौड़ के स्‍वर्ण पदक अपने नाम किए। महिला प्रधान आरक्षक सुश्री विमल विक्रोल ने 100 मीटर, लंबी कूद व शार्टपुट स्‍पर्धा के स्‍वर्ण पदक हासिल किए। महिला प्रधान आरक्षक सुश्री दिव्‍या दुबे ने शार्टपुट व जेवलिन थ्रो के स्‍वर्ण पदक और डिस्‍कस थ्रो में कांस्‍य पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में मध्‍यप्रदेश के 13 जिलों से आए 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाडि़यों ने हिस्‍सा लिया।