ग्रेटर नोएडा। तिलपता चौक पर रोडरेज के दौरान ऑडी कार सवारों द्वारा 50 हजार रुपए लूटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर कार सवार और उसके करीब 5 अन्य साथियों ने कैंटर में सवार युवक समेत चालक व हैल्पर से भी जमकर मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित शिकायत लेकर देर रात तक दादरी से सूरजपुर कोतवाली के चक्कर काटता रहा। वहीं देर रात को ही कुछ लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचकर भी उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए डराने का प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दादरी के जारचा रोड पर गली नंबर 7 में राहुल शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। यह ग्रेटर नोएडा स्थित शीला फोम में संचालित ट्रांसपोर्ट पर काम करते हैं। राहुल ने बताया कि को वो अपने घर दादरी के लिए आ रहे थे। इसी दौरान कंपनी के अधिकारियों ने उसे 50 हजार रुपए देकर दादरी स्थित एक फोम कंपनी में गाड़ी लोड कराने के लिए कहा। जिसपर वो कंपनी से कैंटर में सवार होकर दादरी स्थित फोम कंपनी के लिए जा रहा था।
इस दौरान कैंटर में उनके अलावा एक चालक व हैल्पर भी मौजूद थे। जैसे ही वो तिलपता गोल चक्कर के पास पहुंचे तो एक ऑडी कार सवार युवक ने उन्हें ओवरटेक करते हुए चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
राहुल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने व हैल्पर ने कैंटर से उतर कर ऑडी कार सवार का विरोध किया तो उसने फोन करके पास ही के गांव तिलपता से करीब 5 अन्य लोगों को भी बुला लिया। जिसके बाद ऑडी कार सवार ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ डेंसो कंपनी के पास उन्हें फिर से रोक लिया। उसके बाद आरोपितों ने पहले कैंटर में जमकर तोड़ फोड़ की उसके बाद पीडित और कैंटर के हैल्पर से जमकर मारपीट की। इस दौरान कैंटर चालक किसी तरह मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने उसके 50 हजार रुपए लूट लिए। वहीं हैल्पर की जेब में मौजूद 9200 रुपए भी निकाल लिए। जिसके बाद आरोपितों ने पीड़ितों को मौके से भगा दिया।
इस दौरान पीड़ित और उसके साथी को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित राहुल शर्मा ने बताया कि वो घटना के बाद किसी तरह दादरी कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें सूरजपुर कोतवाली भेज दिया गया। जहां से उन्हें पुलिस चौकी पर भेज दिया गया। जहां शिकायत देने के कुछ ही देर बाद दो लोग पुलिस चौकी पहुंच गए और डराने धमकाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। कुमार रणविजय सिंह एसपी देहात ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। पीड़ित मुझे आकर मिल सकता है। अगर ऐसा है तो मामले की जांच कराकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऑडी कार सवारों ने लूटे 50 हजार रुपए