पेट्रोपाव्लोव्स्क-कामचत्स्की, 31 दिसंबर (स्पूतनिक) रूस के सुदूर पूर्व में कमचतका प्रायद्वीप के कोजलोव केप के पास मंगलवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये।
रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा ने बताया कि स्थानीय समयानुसार 12:21 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गयी।
क्षेत्रीय शाखा के एक प्रतिनिधि ने बताया कि भूकंप का केंद्र कमचतका में उस्त-कामचात्स्की जिले के उस्त-कामचत्स्की इलाके के दक्षिण-पश्चिम में 136 किलोमीटर दूर सतह से 100 किलोमीटर की गहराई में था।
प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार प्रायद्वीप की बस्तियों में झटके महसूस नहीं किये गये। भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
रूस के कमचतका में भूकंप के मध्यम झटके