हैदराबाद 30 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) किसी भी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है।
श्री रेड्डी ने यहां तेलंगाना के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करने के दौरान कहा कि इस कानून के खिलाफ कुछ निहित स्वार्थी लोगों की तरफ से बहुत सारी गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां और कुछ निहित स्वार्थी लोग इस कानून के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं।
श्री रेड्डी ने कहा कि अपनी धार्मिक भावनाओं की सुरक्षा की उम्मीद लिये पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से आने वाले सैंकड़ों अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने के लिए सीएए ऐतिहासिक रूप से आवश्यक था।
सीएए किसी भी नागरिक के खिलाफ नहीं है : रेड्डी