राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। देश के विभिन्न प्रदेशों में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) व
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) को लेकर चल रहे प्रदर्शनों को देखते
हुए गुरुग्राम पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता बरतनी शुरु कर दी है। शनिवार
को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मी तैनात
किए गए, जो शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए बैठे हैं। डाकखाना चौक
के सामने शमां रेस्टोरेंट के निकट पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुलिस पीसीआर भी
विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करती दिखाई दी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों
से गुरुग्राम से सटी देश की राजधानी में हुए प्रदर्शन व तोडफ़ोड़ के बाद
गुरुग्राम प्रशासन ने पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए
पुलिसकर्मियों की तैनाती शुरु कर दी है। वहीं शहर में आने-जाने वाले
वाहनों की जांच भी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना
घटित न हो। वहीं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने लोगों से आग्रह किया है
कि संविधान में विरोध दर्ज कराने के लिए अधिकार तो दिए गए हैं, लेकिन
विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक किए जाने चाहिए। सरकारी संपत्ति को नुकसान
पहुंचाना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि हिंसक प्रदर्शनों से न केवल
नुकसान होता है, बल्कि लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सीएए व एनआरसी को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस सुरक्षा के पुख्ता किए इंतजाम