मुजफ्फरनगर। एसएसपी की मौजूदगी मे आयोजित सदभाव@शंाति एवं सौहार्द सम्बन्धी बैठक मे सभी से शंाति कानून@व्यवस्था बनाये रखने जनसंवाद स्थापित करने हेतु कोतवाली क्षेत्र मे संभ्रंात व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबर पर ध्यान न देने तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम की पूर्ण जानकारी लेते हुए सभी को इससे अवगत कराने की भी अपील की गई। बैठक मे शहर कोतवाल अनिल कप्परवान तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा क्षेेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शहर कोतवाली में एसएसपी ने ली शंाति समिति की बैठक