राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। सामाजिक संस्था कंबोज यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रेलवे रोड
स्थित कार्यालय में अमर शहीद उधम सिंह जयंती का आयोजन धूमधाम से किया
गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में गुरुग्राम के युवा समासजेवी मोहित
ग्रोवर शामिल हुए। श्री ग्रोवर ने शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प
अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित
करने के बाद मोहित ग्रोवर ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने जीवन को
बलिदान करने वाले शहीदों को देश व युवा वर्ग भूलता जा रहा है, जो कि देश
के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने बताया कि शहीद उधम सिंह ने जलिया
वाला बाग कांड में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत के जिम्मेदार माइकल डायर
की लंदन में हत्या कर उत्कृष्ट क्रांतिकारी व परम देशभक्त होने का आदर्श
प्रस्तुत किया। शहीद उधम सिंह उन देश भक्तों में एक थे जो अग्रेजों के
अत्याचार का बदला अकेले ही लेना चाह रहे थे। देश के लिए हंसते-हंसते
फांसी के तख्ते पर चढऩे वाले उधम सिंह के बलिदान के ऋण से देश कभी मुक्त
नहीं हो सकता। ऐसे बलिदानी देश भक्त को हमेशा याद किया जाएगा। ऐसे अमर
बलिदानी से सभी को सीख लेते हुए अपने को देश प्रेम को जीवन में सबसे अहम
स्थान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों की कोई जाति व धर्म नहीं होता,
जिन शहीदों ने देश को आजाद कराने का काम कर दिखाया, वह सभी शहीद हमारे
लिए अनुकरणीय हैं। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, सदस्य एवं क्षेत्र के
गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
शहीद उधम सिंह के बलिदान के ऋण से देश नहीं हो सकता कभी मुक्त : मोहित ग्रोवर