शीतला मंडल चुनाव अधिकारी ने की चुनाव पर चर्चा


राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। भाजपा शीतला मंडल के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मंडल के
अध्यक्ष सीताराम सिंघल ने बताया कि चुनाव अधिकारी सुमेर सिंह तंवर ने
संजय ग्राम स्थित मंडल कार्यालय में बूथ चुनाव अधिकारियों से विस्तृत
चर्चा की। बैठक में बूथ चुनाव अधिकारी सुरेंद्र शर्मा, कविता चौहान,
नरोत्तम वत्स, त्रिवेणी राघव, हेमराज, सुंदर वर्मा, राजबहादुर परमार,
योगेश आदि शामिल रहे।