राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। शहर में जहां सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया,
वहीं विभिन्न क्षेत्रों स्थित मंदिरों के कपाट बंद रहे। सुबह से ही
श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान किया। श्रद्धालु पूजा पाठ में लीन दिखाई
दिए। पटेल नगर स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पुजारी शिवकुमार भारद्वाज
व दयाराम कानोरिया ने बताया कि इस दौरान केवल भक्ति, भजन और प्रभु की
आराधना करनी चाहिए। खाने की चीजों में तुलसी का पत्ता डाल कर रखना चाहिए।
ग्रहण के पुण्य काल के बाद स्नान कर जरूरत मन्दों को दान करना चाहिए।
मंत्रो का जाप करते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रहण लगने के पहले ही
सूतक काल में ही मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया था। मंदिर में पूजा
अर्चना भी नहीं हुई।
सूर्य ग्रहण के समय बंद रहे शहर के मंदिर