टंडन ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं


भोपाल, 31 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाए और बधाई दी है।

श्री टंडन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नए वर्ष में सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास समाहित हो। राज्यपाल ने कहा कि नए वर्ष में ऐसा सौहार्दपूर्ण और सद्भावमूलक सामाजिक वातावरण विकसित हो, जिससे राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति, सामाजिक समता और न्यायपरक विकास को पूरी शक्ति और गति मिल सके।

राज्यपाल ने मंगल-कामना की है कि नये वर्ष में मध्यप्रदेश सतत प्रगति-पथ पर आगे बढ़ता रहे।