अलवर, 30 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के एनईबी थाने में सेना के नकली खुफिया अधिकारी बनकर थाने में पुलिसकर्मियों पर धोंस जमा रहे हरियाणा के चार युवकों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार युवक दाेपहर करीब एक बजे एनईबी थाने पहुँचे और खुद को सेना का खुफिया अधिकारी बताते हुए पुलिसकर्मियों पर धोंस जमाने लगे। उनमें से एक थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अलवर में होटल में कमरा बुक कराने काे कहा।
पुलिस ने बताया कि उनकी बोलचाल, हावभाव और नशे में होने से उन पर शक हो गया। पुलिसकर्मियों ने उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा। इस पर वे सकपका गये और वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने चारों युवकों को दबोंच लिया। उनकी पहचान विवेक, भूपेंद्र, रविंद्र और साेमेश के रूप में हुई। ये सभी हरियाणा के हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे घूमने आये थे। फिलहाल चारों के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है।
थाने में नकली सैन्य अधिकारी बनकर पहुंचे चार युवक गिरफ्तार