वन स्टॉप सेंटर ने किया जागरुकता शिविर का आयोजन


राष्ट्रीय पहल संवाददाता
गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वन स्टॉप सेंटर द्वारा
जागरुकता शिविर का आयोजन किा गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल
हुई। केंद्र की व्यवस्थापक पिंकी ने बताया कि महिलाओं के प्रति बढ़ते
घरेलू हिंसा, महिला तस्करी, अपहरण, बाल विवाह, दहेज उत्पीडऩ जैसे मामलों
से यदि कोई महिला पीडि़त है तो वह महिला किसी भी समय वन स्टॉप सेंटर में
अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। केंद्र में पीडि़ताओं को पुलिस सहायता,
कानूनी सहायता, स्वास्थ्य सुविधाएं, काउंसिल व 5 दिन का अस्थायी आवास
सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पिंकी ने महिलाओं की सुरक्षा व सहायता के लिए
प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी।