आदित्य वर्मा के पुत्र लखन राजा शून्य पर लुढ़के


पटना, 04 जनवरी (वार्ता) बिहार क्रिकेट के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने वाले और अपने बेटे लखन राजा को बिहार की टीम में खेलाने के लिए संघर्ष करने वाले आदित्य वर्मा के बेटे लखन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मुकाबले के दूसरे दिन खाता खोले बिना आउट हो गए।

मिजोरम ने दो विकेट पर 310 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 378 रन बनाये। बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने 107 रन देकर पांच विकेट लिए। बिहार ने इसके जवाब में आठ विकेट पर 226 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 152 रन से पीछे है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज लखन राजा ओपनिंग करने उतरे और मात्र तीन गेंद खेल कर तरुवर कोहली की गेंद पर पगबाधा हो गए। लखन का खाता नहीं खुला। बिहार के लिए राहुल कुमार ने 85 और एम् रहमतुल्लाह ने 58 रन बनाये। कोहली ने 61 रन पर चार विकेट लिए।