हैदराबाद 05 जनवरी इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) ने केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों तथा एकपक्षीय श्रम कानून सुधारों के विरोध में केंद्रीय एवं स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आठ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के प्रति एकजुटता और समर्थन जताया है।
आईजेयू अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी और महासचिव बलविंदर सिंह जामू ने रविवार को एक बयान में कहा कि देश के श्रमजीवी पत्रकार अपने अधिकार तथा स्वतंत्रता को संरक्षण देने वाले श्रमजीवी पत्रकार एवं समाचारपत्र कर्मचारी अधिनियम-1955 को निष्प्रभावी किये जाने के विरोध में हैं।
उन्होंने आईजेयू से संबंद्ध प्रांतीय इकाईयों से आम हड़ताल के समर्थन में धरना, रैली अथवा अन्य किसी तरह के प्रदर्शन में सहभागिता का आह्वान किया है।
आईजेयू आठ जनवरी को आम हड़ताल के समर्थन में