लखनऊ 17 जनवरी (वार्ता) आकाशवाणी लखनऊ के पूर्व केन्द्र निदेशक के के नैय्यर का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि विकासनगर क्षेत्र में स्थित अपने आवास पर श्री नैय्यर ने गुरूवार देर शाम अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्होने अपना आखिरी जन्मदिन पिछले चार दिसम्बर को मनाया था। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित भैसाकुंड शवदाह गृह में कर दिया गया।
श्री नैय्यर ने आकाशवाणी लखनऊ में जून 1982 से फरवरी 1985 के बीच केन्द्र निदेशक के तौर पर अपनी सेवायें दी थी।
आकाशवाणी लखनऊ परिसर में कार्यक्रम प्रमुख अवनीश कुमार सोनकर और निदेशक अभियांत्रिकी वलीउल्लाह खान समेत सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
आकाशवाणी के पूर्व केन्द्र निदेशक के के नैय्यर का निधन