छपरा, 10 जनवरी बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर गांव के सतघरवा मुहल्ले में आपसी विवाद में आज एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सतघरवा मुहल्ला निवासी उमेश राय का विवाद अपने पड़ोसियों के साथ पूर्व से ही चल रहा था। किसी बात पर विवाद बढ़ने पर उमेश को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आपसी विवाद में युवक को गोली मारी