आर्चर का इंग्लैंड के लिये दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध


केपटाउन, 02 जनवरी (वार्ता) इंग्लैंड के जोफरा आर्चर चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-7 जनवरी तक आयोजित होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।

आर्चर ने पहले टेस्ट में छह विकेट निकाले थे, लेकिन एक जनवरी को इंग्लैंड के ट्रेनिंग सत्र में वह केवल छह गेंदें ही डाल सके थे, उनकी कोहनी सूजी हुई थी जिससे उनके केपटाउन टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। तीन जनवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट में घास की कमी है और यह सेंचुरियन की तुलना में सूखी हुई है। ऐसे में इंग्लैंड अपनी टीम में स्पिनरों को अधिक शामिल कर सकता है।

समरसेट ऑफ स्पिनर डॉम बेस की इस मैच में खेलने की अधिक उम्मीद है और उन्हें जैक लीच पर तरजीह मिल सकती है। ऐसे में किसी तेज़ गेंदबाज़ को बाहर बैठना पड़ सकता है और आर्चर के चोटिल होने की स्थिति में वह बाहर रह सकते हैं। यदि वह फिट भी रहते हैं तो कप्तान जो रूट को जेम्स एंडरसन या स्टुअर्ट ब्रॉड में से किसी एक को चुनना होगा।

इंग्लैंड की 19 सदस्यीय टीम ट्रेनिंग के लिये फिलहाल फिट है। दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद डॉम सिबली बीमारी से उबर चुके हैं।