नई दिल्ली, 06 जनवरी उच्चतम न्यायालय यंग इंडियन मामले में 2011-12 के आयकर का फिर से आकलन कराने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर 17 मार्च को अंतिम निपटारा करेगा।
न्यायालय ने सोमवार को कहा कि वह आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के आगामी 28 फरवरी के परिणाम का इंतज़ार करेगा।
न्यायाधिकरण ने यंग इंडियन को चैरिटेबल ट्रस्ट का दर्जा वापस करने के आयकर विभाग का आदेश बरकरार रखा है।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले में देरी की बात की, लेकिन न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह न्यायाधिकरण के फैसले का इंतजार करेंगे और मामले का अंतिम निपटारा 17 मार्च को करेंगे।
आयकर के पुनः आकलन मामले में सोनिया की याचिका पर 17 मार्च तक सुनवाई टली