नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) सिंगापुर एयरलाइंस ने आगामी 01 फरवरी से अहमदाबाद से सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।
एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि इस मार्ग पर 01 फरवरी से वह सप्ताह में छह उड़ानें शुरू करेगी। बुधवार के अलावा अन्य सभी दिन यह उड़ान उपलब्ध होगी। उसकी योजना 29 मार्च से दैनिक उड़ान शुरू करने की है। उसने बताया कि अहमदबाद-सिंगापुर मार्ग पर वह एयरबस ए350-900 विमानों का परिचालन करेगी। यह पहला मौका है जब कोई कंपनी अहमदाबाद से मध्यम दूरी के विमान ए350-900 का परिचालन शुरू कर रही है।
इसके अलावा 29 मार्च से वह कोलकाता से उड़ानों की साप्ताहिक संख्या चार से बढ़ाकर पाँच कर रही है जबकि उसकी इकाई सिल्क एयर कोलकाता से अपनी तीनों उड़ानें बंद करेगी।
इसके साथ ही कंपनी ने अहमदाबाद से सिंगापुर के लिए सीमित अवधि की सेल की घोषणा भी की है। इस सेल के तहत इकोनॉमी श्रेणी का टिकट 27,700 रुपये में और बिजनेस श्रेणी का टिकट 68,300 रुपये में उपलब्ध है। टिकटों की बिक्री 10 जनवरी से शुरू होकर 09 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके तहत जनवरी 2021 तक की यात्रा के टिकट बुक कराये जा सकेंगे।
अहमदाबाद से उड़ान शुरू करेगी सिंगापुर एयरलाइंस