मुंबई 07 जनवरी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्मों ने वर्ष 2019 में 700 करोड़ से अधिक की कमाई कर इतिहास बना दिया है।
अक्षय के लिए फिल्मों के लिहाज साल 2019 काफी अच्छा रहा। अक्षय की वर्ष 2019 में केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज प्रदर्शित हुयी थी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।
अक्षय ने वर्ष 2019 मे फिल्म केसरी से शुरुआत की थी जिससे 153 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस साल की उनकी दूसरी रिलीज थी मिशन मंगल जिसने 200 करोड़ रुपए की कमाई की। उनकी तीसरी फिल्म हाउसफुल 4 ने 206 करोड़ रुपए कमाए और गुड न्यूज, जो कि उनकी लेटेस्ट रिलीज है, ने 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस तरह से वह 700 करोड़ के मार्क पर पहुंच गए हैं।
अक्षय ने 700 करोड़ की कमाई से बनाया इतिहास