वाशिंगटन, 28 जनवरी (स्पूतनिक) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सीरिया के इदलिब शहर में हिंसा रोकने को लेकर सहमति व्यक्त की है।
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जुड्ड डेरे ने टि्वटर पर लिखा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से फोन पर बात की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि सीरिया के इदलिब में हो रही हिंसा को रोकना होगा।”
श्री डेरे ने कहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्वी भूमध्य सागर में तुर्की और यूनान के बीच समुद्री क्षेत्र को लेकर मौजूदा विवादों के समाधान की महत्ता पर भी जोर दिया।
अमेरिका और तुर्की ने सीरिया में हिंसा रोकने पर सहमति व्यक्त की