कराकस 19 जनवरी (स्पूतनिक) वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि वह अमेरिका और विपक्ष के नेता जुआन गाइडो के साथ सीधी बातचीत करने के लिए तैयार है।
श्री मादुरो ने हाल ही में वाशिंगटन पोस्ट को दिए साक्षात्कार में कहा, “भले ही अमेरिका बहुत बड़ा देश हो लेकिन यदि दोनों सरकार एक दूसरे काे सम्मान दिखाती है और दोनों देशों के बीच सार्थक बातचीत होती है तो उसके जरिये हम नए संबंध बना सकते है।”
उन्होंने कहा कि वह श्री गाइडो के साथ बातचीत के लिए तैयार थे लेकिन विपक्ष की उनके इस्तीफा की मांग पर सहमत नहीं थे। श्री मादुरो ने कहा, “संसद में हार के लिए श्री गाइडो ही जिम्मेदार है। अब मुझे पर आरोप न लगाया जाए। उन्होंने बहुत गलतियां की है जिसके लिये अब उन्हें ही अमेरिका को जवाब देना है।”
राष्ट्रपति ने इसके अलावा कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सीधी बातचीत करना ज्यादा पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो वेनेजुएला में मुद्दों को सुलझाने में विफल रहे है और श्री ट्रंप की वेनेजुएला के प्रति नीति की विफलता के लिए श्री पोम्पियो ही जिम्मेदार है।
इसके अलावाश्री मादुरो ने विपक्षी नेता गाइडो पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा है कि वह अमेरिका के साथ मिल कर देश के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्ज़ा करना चाहते है।
गौरतलब है कि वेनेजुएला में पिछले वर्ष जनवरी में विपक्षी नेता गाइडो के स्वयं को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित करने के बाद देश में राजनितिक संकट गहरा गए थे। अमेरिका के नेतृत्व में कई पश्चिमी देशों ने श्री गुआडो को राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी जबकि चीन,रूस, तुर्की और कई अन्य देशों ने श्री मादुरो का समर्थन किया है।
अमेरिका से सीधी बातचीत के लिए तैयार : मादुरो