भिंड, 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले की देहात थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकडा गया युवक हत्या के एक फरार आरोपी को अवैध हथियार और रुपए पहुंचाता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अटेर रोड पर हत्या के आरोप में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अवधेश शर्मा, राहुल शर्मा निवासी अटेर रोड को तलाश करने के लिए दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिले। इस बीच पुलिस ने कल रात हत्या के आरोपी के रिश्तेदार युवक सोनू , जो उत्तर प्रदेश के इटावा का निवासी है, उसे अवैध हथियार और रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकडा गया आरोपी तीन पहले ही यहां अाया था।
पुलिस ने बताया कि इटावा रोड स्थित आरटीओ बैरियर के पास चेकिंग के दौरान आरोपी युवक को पकडा गया था। पूछताछा में उसने बताया कि हत्या के आरोपी अवधेश शर्मा के रिश्ते का भाई है और वह समय-समय पर फरार चल रहे अवधेश और राहुल के पास हथियार और रुपए पहुंचाता है।
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार