नयी दिल्ली 06 जनवरी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल ने साेमवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की।
सुश्री चौधरी ने एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधिमंडल में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो, आयोग के सदस्य तथा अधिकारी शामिल थे।
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आयोग की कार्यप्रणाली की एक प्रस्तुति भी दी थी।
श्री कानूनगाे ने केंद्रीय मंत्री को आयोग के कामकाज के बारे में विस्तार से अवगत कराया और हाल की गतिनिधियों की जानकारी दी।
बाल अधिकार आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने की देबाश्री से मुलाकात