बांका में युवक का शव बरामद

बांका 02 जनवरी (वार्ता) बिहार में बांका जिले के धौरैया थाना क्षेत्र में रणगांव गांव के निकट बरदह नदी के किनारे से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बरदह नदी के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के सदर थाना क्षेत्र के भारतीकिता गांव निवासी मनीष कुमार तांती (24) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।