बलरामपुर, 05 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रो ने रविवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात उतरौला-बलरामपुर मार्ग पर कपौवा शेरपुर गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गये। हादसे में 25 वर्षीय जयप्रकाश की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो भाई मोनू और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गये। ये लोग इटई मैदा गांव के निवासी है।
उन्होंने बताया दोनो घायल भाइयों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया,पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बलरामपुर सडंक हादसे में बाइक सवार की मृत्यु,दो घायल