बेतिया, 08 जनवरी बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में आज एक निजी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयें।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लाल सरैया के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ 727 के थ्रेशरी चौक पर पटना से बेतिया जा रही एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयें। मृतक की पहचान सोना लाल यादव के रूप में की गयी है ।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक और सह चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शंभू यादव और उनके पुत्र कृष्णा यादव को बेतिया भेजा गया है।
बस ने तीन को कुचला एक की मौत, दो गंभीर