बस्ती 13 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला मुख्यालय पर 28 जनवरी से पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन शुरू होगा।
आयोजन समिति के सचिव अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने साेमवार को बताया कि मस्ती महोत्सव आयोजन की तैयारी तेजी से चल रही है।
श्री तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में बाहरी कलाकारों के साथ ही साथ स्थानीय कलाकारों को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने में प्राथमिकता प्रदान किया जाएगा।
इस आयोजन में कवि सम्मेलन मुशायरा महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर कार्यक्रम भजन संध्या सूफी संत कार्यक्रम के अलावा विविध आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित आस प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
बस्ती में 28 से शुरू होगा महोत्सव