बस्ती 02 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के मुण्डेरवा क्षेत्र में गुरूवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि बेहरागांव के निकट रेल पटरी पार करते समय बहरैची (80) की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। बुजुर्ग ऊंचगांव का निवासी था। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
बस्ती में ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत