पटना 13 जनवरी (वार्ता) बिहार में राजघानी पटना के बाइपास थाना क्षेत्र में मर्ची गांव के निकट अपराधियों ने बीमा अभिकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मर्ची गावं निवासी और बीमा अभिकर्ता रामाशीष यादव (55) कल रात अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बीमा अभिकर्ता की गोली मारकर हत्या