भोपाल, 22 जनवरी (वार्ता)। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सागर अग्नि पीडित मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीडित का समुचित इलाज कराया जा रहा है, लेकिन भाजपा इसको लेकर राजनीति कर रही है।
श्री सलूजा ने यहां जारी बयान में कहा कि इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित व्यक्ति को तत्काल भोपाल के हमीदिया रेफर किया गया और वहां से सरकारी खर्च पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है, लेकिन भाजपा असत्य बोलकर लोगों को भ्रमित और गुमराह रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि युवक का बेहतर इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति ठीक है। परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन भाजपा के नेता जानबूझकर आरोपियों की संख्या को लेकर असत्य प्रचारित कर रहे हैं और आर्थिक सहायता से लेकर इलाज को लेकर भी असत्य परोस रहे हैं।
भाजपा अग्नि पीडित मामले में कर रही राजनीति: सलूजा