नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करोलबाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी(आप) के उम्मीदवार विशेष रवि के खिलाफ निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी है जिस पर आप प्रत्याशी से बुधवार दो बजे तक जवाब देने को कहा गया है।
करोलबाग से भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने श्री रवि के हलफनामे में उनके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित धोखाधड़ी के एक मामले की जानकारी नहीं देने की शिकायत की है। श्री रवि पर यह मामला दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का था। इस मामले में वह निचली अदालत से बरी हो गये थे किंतु दूसरा पक्ष इसे दिल्ली उच्च न्यायालय में ले गया और वहां से नोटिस जारी हुआ है जिसकी सुनवाई 25 मार्च को होनी है ।
श्री चंदोलिया ने कहा कि इसके अलावा श्री रवि ने 2013 और 2015 के विधानसभा चुनाव में अपनी शिक्षा स्नातक दर्शायी थी जबकि इस बार उन्होंने हलफनामे में दसवीं तक की शिक्षा हासिल करने का जिक्र किया है।
भाजपा उम्मीदवार ने निर्वाचन अधिकारी को की गई शिकायत में हलफनामे में सही जानकारी नहीं देने पर आप उम्मीदवार का नामांकन खारिज करने की मांग की है जिस पर दो बजे सुनवाई के बाद कोई फैसला किया जायेगा।
भाजपा की करोलबाग के आप उम्मीदवार रवि के खिलाफ गलत हलफनामा देने की शिकायत