Bigg Boss 13: वीकेंड के वार पर होगा डबल इविक्शन, घर से बेघर होंगी शेफाली और माहिरा?


बिग बॉस 13 के घर में इस हफ्ते काफी ड्रामा हुआ है। सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई और सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का ब्रेकअप सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। बिग बॉस के खबरी के अनुसार खबर आयी है कि इस हफ्ते डबल इविक्शन होगा। शनिवार और रविवार को होने वाले इविक्शन में घर की बॉडी बिल्डर शेफाली जरीवाला घर से बेघर होंगी। वोटिंग के अनुसार शेफाली जरीवाला  को सबसे कम वोट मिले हैं।


वोटिंग के अनुसार सबसे कम वोट शेफाली जरीवाला को मिले हैं और सबसे ज्यादा वोट आसिम को मिले हैं। 

पहले नंबर पर आसिम रियाज

दूसरे नंबर पर रश्मि देसाई 

तीसरे नंबर पर पारस छाबड़ा

चौथे नंबर पर विशाल अदित्य सिंह

पांचवे नंबर पर आरती सिंह

छ नंबर पर माहिरा शर्मा

सात नंबर पर शेफाली जरीवाला इस रेटिंग पर अगर विश्वास किया जाए तो घर से बेघर शेफाली जरीवाला हो रही हैं। वहीं आने वाले हफ्ते के मिड में दूसरा इविक्शन होगा जिसमें माहिरा शर्मा घर से बेघर हो जाएंगी।
आपको बता दें कि कलर्स ने सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का जो प्रोमो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि इस हफ्ते सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच हुई लड़ाई पर दोनों को घर के बाहर भेजकर हाथापाई कम करने के लिए कह रहे हैं।