बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर में उमड़े युवा

 




नयी दिल्ली, 23 जनवरी (वार्ता)। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 124वीं जयंती पर राजधानी में रोहिणी के महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। शिविर से 1000 यूनिट रक्त एकत्र कर सेना रोटरी क्लब एवं रेड क्रॉस को सौंपा गया। इस बार 1300 युवाओं ने रक्तदान के लिये पंजीकरण कराया था लेकिन लक्ष्य पूरा हो जाने के कारण शिविर में पहुँचे बहुत से युवा रक्तदान से वंचित भी रह गए।



इस मौके पर इंस्टिट्यूट के संस्थापक डॉ नंद किशोर गर्ग ने कहा कि देश के युवाओं में आज भी नेताजी के प्रति गजब का आकर्षण है और नेताजी जैसी राष्ट्र भक्ति और भारतीयता को आज भी युवा पीढ़ी ने आत्मसात कर रखा है।



आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के दिये गये नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ की आवाज पर आज भी देश के युवा सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहते हैं।



श्री गर्ग ने बताया कि इस रक्त से चार हजार जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। कॉलेज के महासचिव मोहन गर्ग ने बताया कि उनका इंस्टीट्यूट हर साल नेताजी की जयंती के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता हैं। बहुत से युवा अलग अलग कारणों से रक्त नहीं दे पाए। इस अवसर पर ज्ञान अग्रवाल, जगदीश मित्तल, एसपी गोयल, प्रो सुरेश गर्ग, रजनीश गुप्ता, अतुल सिंघल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।