बुलंदशहर 22 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंधित अल्प्राजोलम की 1020 गोलियां बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बुघवार को यहां कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस ने अलौली चौराहे के पास से दानिश नामक युवक को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा की 1020 गोली बरामद की ।
उन्होंने कहा कि दानिश लंबे समय से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी में लगा था।
बुलंदशहर में प्रतिबंधित दवा के साथ एक गिरफ्तार