चीन में कोरोना वायरस के 571 मामले पुष्टि


बीजिंग 23 जनवरी (स्पूतनिक)। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को कहा कि 25 शहरों और प्रांतों में नये कोरोना वायरस के 571 मामलों की पुष्टि हुयी है।
आयोग ने एक बयान में कहा, “बीमारी के 571 मामलों की पुष्टि हुयी है, जिसमें 95 लोग हालत गंभीर हैं और 17 की मौत हो गई है।”
चीन के 13 प्रांतों में 250 से ज्यादा नए संदिग्ध मामले दर्ज किए गए हैं।
इस वायरस से बुधवार को 17 लोगों की मौत और 324 मामले की रिपोर्ट थी।
अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड में नए कोरोना वायरस की पुष्टि के मामले भी दर्ज किए गए हैं। चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में इस वायरस का सबसे अधिक असर है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा कि नए कोरोना वायरस के प्रकोप को वैश्विक आपदा घोषित किया जाना चाहिए या नहीं, इस पर निर्णय लेने के लिए अधिक जानकारी एकत्र करने की आवश्यकता है।