छेत्री का डबल, गोवा को 2-1 से हरा दूसरे स्थान पर बेंगलुरू


बेंगलुरू, 04 जनवरी (वार्ता) अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने श्री कांतिरावा स्टेडियम में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

मैच का पहला गोल छेत्री ने 59वें मिनट में किया था लेकिन हुगो बोउमोस ने 61वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। छेत्री यही नहीं रुके और 84वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को फिर 2-1 से आगे कर दिया।

कांतिरावा स्टेडियम में शुक्रवार रात हुये मैच में गोवा की टीम 2017 में बेंगलुरू के आईएसएल में आने के बाद से कभी नहीं जीती है। असल में गौर्स नाम से मशहूर गोवा की टीम अब तक बेंगलुरू के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीत सकी है।

गोवा की टीम 11 मैचों से 21 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में अभी भी टॉप पर बनी हुई है जबकि बेंगलुरू 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। एटीके के 18 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।

पहला हाफ गोलरहित रहा जिसमें गोवा का बोलबाला रहा। 63 प्रतिशत बॉल गोवा के हिस्से रही। बेंगलुरू ने 37 फीसदी बॉल अपने कब्जे के बावजूद दो शॉट गोल पर लिए लेकिन वह भी गोल नहीं कर सकी।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमें बराबरी पर रहीं लेकिन बेंगलुरू ने 59वें मिनट में मिले एक कार्नर पर गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। छेत्री ने यह गोल डेल्गाडो द्वारा किए गए कार्नर पर हेडर के जरिए किया। गोवा ने दो मिनट बाद ही गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। गोवा के लिए यह गोल बोउमोस ने कोरो के पास पर किया।

बेंगलुरू ने हालांकि 85वें मिनट में अपने कप्तान की बदौलत सफलता हासिल की और 2-1 से आगे हो गया। छेत्री ने यह बेहतरीन गोल आशिक कुरूनियन के पास पर किया। छेत्री ने 86वें मिनट में एक और चांस बनाया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। अंतिम पलों में इदु बेदिया ने गोवा को बराबरी दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी टीम इस सीजन की दूसरी हार को मजबूर हुई।