अनूपपुर, 07 जनवरी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की राजनगर थाना पुलिस ने एक सरकारी योजना के नाम पर धाेखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उज्ज्वला योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो युवक राजीव राय और शैलेन्द्र राय को कल शाम गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने गांव के तीन लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाने के नाम धोखाधड़ी करते हुए उनके खातों से पांच लाख 45 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
धोखाधड़ी के दो आरोपी युवक गिरफ्तार