दिल्ली के सराय रोहिल्ला की झोपड़ियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

\


नयी दिल्ली। दिल्ली के सराय रोहिल्ला में शुक्रवार को झुग्गी बस्ती में चार झोपड़ियों में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली अग्नि शमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आग के संबंध में जानकारी मिलने के बाद चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।



अधिकारी ने बताया की दमकलकर्मियों ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं ह।