दुबई में भारी बारिश के कारण एयर इंडिया की उड़ानें रद्द


नयी दिल्ली 12 जनवरी दुबई में भारी बारिश के कारण सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया का एक विमान वहां नहीं उतर सका जबकि आठ अन्य उड़ानें रद्द की गई हैं।

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि चेन्नई से दुबई जाने वाली उड़ान संख्या एआई 905 दुबई हवाई अड्डे पर उतरा जरूर लेकिन भारी बारिश और हवाई अड्डे पर जलजमाव के कारण विमान को रनवे से पार्किंग बे तक पहुंचने में पांच घंटे लग गए।

कालीकट से दुबई जाने वाली उड़ान संख्या एआई 937 की लैंडिंग नहीं हो सकी और उसे मखतूम (संयुक्त अरब अमीरात) डायवर्ट करना पड़ा।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद दुबई जाने और वहां से आने वाली तीन-तीन अन्य उड़ानों तथा एक जोड़ी घरेलू उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया गया।

ये उड़ाने हैं - एआई 995/996 दिल्ली - दुबई - दिल्ली, एआई 983/984 मुंबई - दुबई - मुंबई, एआई 951/952 हैदराबाद - मुंबई - हैदराबाद और एआई 905/906 चेन्नई - दुबई - चेन्नई।