मुंबई 06 जनवरी बॉलीवुड के जाने माने चरित्र अभिनेता परेश रावल सिल्वर स्क्रीन पर पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाते नजर आयेंगे।
बॉलीवुड में बायॉपिक बनाए जाने का दौर चल रहा है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की बायॉपिक बनाए जाने की चर्चा है।परेश रावल ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया है कि वह कलाम की बायॉपिक में इस महान वैज्ञानिक का किरदार निभाते नजर आएंगे।
परेश रावल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। उन्होंने कलाम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी राय में वह संत कलाम थे। मैं खुशनसीब हूं कि मैं कलाम साहब की बायॉपिक में उनका किरदार निभाऊंगा।'
गौरतलब है कि परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक में मोदी का किरदार निभाने की इच्छा जताई थी लेकिन वह फिल्म नहीं बन सकी। बाद में पीएम मोदी की बायॉपिक में विवेक ओबेरॉय ने मोदी की भूमिका निभाई थी।