कोलकाता, 13 जनवरी (वार्ता) केरला ब्लास्टर्स ने विवेकानंद युवा भारती क्रिडांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में खेले गए अपने 12वें दौर के मुकाबले में मेजबान और दो बार के चैम्पियन एटीके को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन की अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है। इस सीजन में ब्लास्टर्स की एटीके पर यह दूसरी जीत है।
मैच का एकमात्र गोल ब्लास्टर्स के हारीचरण नारजारे ने 70वें मिनट में किया। दोनों टीमों का यह 12वां मैच था। दो बार की चैम्पियन एटीके के पास टॉप पर पहुंचने का मौका था लेकिन वह उसे भुना नहीं पाई और छह जीत, तीन ड्रॉ और तीन हार के साथ कुल 21 अंक लेकर तालिका में अभी भी तीसरे स्थान पर बनी हुई है वहीं ब्लास्टर्स तीन जीत, पांच ड्रॉ और चार हार से 14 अंक लेकर छठे स्थान पर आ गई है।
रोचक बात यह है कि ब्लास्टर्स ने इस सीजन के पहले ही मैच में एटीके को 2-1 से हराया था लेकिन उसके बाद वह लय भटक गई थी और एटीके ने लय हासिल करते हुए मैच दर मैच खुद को मजबूत किया और टॉप-4 में लगातार बनी रही। अब हालांकि लगातार तीसरी जीत के साथ ब्लास्टर्स भी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है।
पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। एटीके के खिलाफ अपने अच्छे रिकार्ड की लाज रखते हुए ब्लास्टर्स ने इस हाफ में 61 फीसदी समय तक गेंद पर कब्जा बनाए रखा लेकिन वह पोस्ट को भेद नहीं सकी। दूसरी ओर, 2013 के बाद पहली बार ब्लास्टर्स को हराने और इस सीजन के ओपनर मिली हार का हिसाब चुकाने के लिए आतुर एटीके ने भी कुछ हमले किए लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिली।
इस हाफ में वैसे गिनाने योग्य बहुत कम हमले हुए। 28वें मिनट में मेसी बाउली का प्रयास डिफलेक्ट होकर बेकार हो गया। 34वें मिनट में मारियो अरक्वेस द्वारा प्रबीर दास को कोहनी मारे जाने के बाद मैच ने रफ्तार पकड़ी। इसके लिए मारियो को पीला कार्ड भी मिला।
35वें मिनट में एटीके के रॉय कृष्णा ने अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन ब्लास्टर्स के कप्तान बाथोलोमेव ओग्बेचे ने गोललाइन से गेंद को क्लीयर कर दिया। 39वें मिनट में एटीके के जावा हर्नांदेज को पीला कार्ड मिला। इसी तरह 42वें मिनट में अल्मांडो सोसा पेना ने बॉक्स के ठीक बाहर से फ्रीकिक लिया लेकिन उनका प्रयास वाइड चला गया।
एटीके पर दूसरी जीत से टॉप-4 के करीब ब्लास्टर्स