नयी दिल्ली 27 जनवरी (वार्ता)। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया शुरू करते हुए आज अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी प्राथमिक सूचना पत्र में कहा गया है कि अभिरुचि पत्र 17 मार्च तक जमा कराए जा सकते हैं. पात्र बोली दाताओं को वित्तीय निविदा जमा कराने के लिए 31 मार्च को सूचित किया जायेगा।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि चालू वित्त वर्ष में एयर इंडिया का विनिवेश पूरा नहीं हो पायेगा।