गाजियाबाद, 23 जनवरी (वार्ता)। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लिंक रोड़ क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश एक कंपनीकर्मी से
छह लाख की नकदी ,लैपटॉप आदि लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देहरादून निवासी आलोक झा रात करीब पौने एक बजे अपने वाहन से कंपनी कार्यालय से निकले थे। उन्होंने बताया कि लिंक रोड़ इलाके में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर श्री झा को रोक लिया और उनसे छह लाख रुपये ,तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन लूट लिए और धमकी देते हुए फरार हो गये।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही है।
गाजियाबाद में बदमाश कंपनीकर्मी से लाखों की नकदी आदि लूटकर फरार