गांधीनगर में कार से अवैध गांजा बरामद

गांधीनगर, 20 जनवरी (वार्ता)। गुजरात में गांधीनगर जिले के चिलोडा क्षेत्र में सोमवार को एक कार से अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर छाला इलाके में तड़के एक कार की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से 33 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया लेकिन कार सवार मौके से फरार हो गये। जब्त गांजे की कीमत एक लाख 98 हजार 306 रुपये आंकी जा रही है। पुलिस मामला दर्ज करके फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।